trendingVideos12579410/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh
Videos

गहरे कुएं में गिरी बिल्ली, जान की बाजी लगाकर गौ सेवकों ने किया रेस्क्यू; देखिए वीडियो

Cat Rescue in Morena: मुरैना में गौ सेवकों द्वारा सरायछोला थाना इलाके के बंधा गांव में कुएं से बिल्ली का रेसक्यू किया गया. जानकारी के मतुबाकि, बंदा गांव में कुएं के अंदर 3 दिन से एक बिल्ली गिर गई थी. जिसकी आवाज ग्रामीणों को सुनाई दी तो गौ सेवकों को सूचना दी. मौके पर पहुंचे गौ सेवक पहुंचे. गौ सेवक ने अपनी जान पर बाजी लगाकर कुएं में उतर गया. कुएं के अंदर जाकर बिल्ली को बोरी में रखकर उसका रेस्क्यू किया और उसे सुरक्षित लाकर बाहर छोड़ दिया. बिल्ली बोरे में से निकलकर सीधी दौड़ लगाकर चली गई. देखिए बिल्ली के रेस्कूय का वीडियो...

Video Thumbnail
Share
Advertisement
Read More