Chhatarpur District: मध्य प्रदेश के कई जिलों में यूरिया खाद की किल्लत देखने को मिल रही है. ऐसे में किसान तो परेशान हो ही रहे हैं, लेकिन अब नकली खाद भी मार्केट में बेचा जा रहा है. छतरपुर जिले में एक ट्रक नकली खाद जब्त किया गया है. बताया जा रहा है कि 460 बोरी डीएपी खाद की नकली बोरियां जब्त की हैं जो उत्तर प्रदेश की तरफ से लाई जा रही थी. कृषि विभाग की टीम ने फिलहाल खाद को नकली बताया है. खाद की कालाबाजारी और नकली खाद को लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट पर हैं.