trendingVideos12498022/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh
Videos

हम बंटे नहीं हैं अभी हम इकठ्ठा हैं...CM योगी के बटेंगे तो कटेंगे बयान पर ये बोले शंकराचार्य, देखें वीडियो

Shankaracharya Video: ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती इन दिनों कवर्धा के प्रवास पर हैं, इस दौरान स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने सीएम योगी के बटेंगे तो कटेंगे बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी, शंकराचार्य ने कहा बांटने वाले भी यही लोग हैं और काटने वाले भी यही लोग हैं अभी हम बंटे नही है अभी हम इकठ्ठा हैं, इसके अलावा कहा कि बंटेंगे तब न कटेंगे आखिर क्यों बंटेंगे, पूरे देश में हम गौ माता के प्रश्न को लेकर गए थे सभी यहां गौ माता के लिए एक है हर जगह हमने नारा लगाया गाय हमारी माता है. जितने लोग इकट्ठे थे सभी बोले गाय हमारी भी माता है, जब हमारी सब की माता एक है तो कहां से बटेंगे, एक मां के बच्चे कहां तक बटेंगे और एक ही रहने वाले हैं. देखें वीडियो.

Video Thumbnail
Share
Advertisement
Read More