trendingVideos12865715/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh
Videos

जन्मदिन पर 'इंस्टाग्राम स्टार' बनने का शौक, डेढ़ फीट लंबी गुप्ती से काटा केक; वीडियो वायरल

Chhindwara Birthday Viral Video: छिंदवाड़ा के कोतवाली थाना क्षेत्र के लालबाग इलाके में जन्मदिन के जश्न के दौरान एक युवक द्वारा 1.5 फीट लंबी गुप्ती जैसे धारदार हथियार से केक काटने और उसे हवा में लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर अनुज माहौरे और मिस्टर कबीर नाम से बने प्रोफाइल्स से शेयर किया गया, जो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई. कोतवाली थाना प्रभारी आशीष कुमार धुर्वे ने बताया कि वीडियो में नजर आ रहे युवकों की पहचान की जा रही है. उन्होंने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक जगह पर हथियार का प्रदर्शन किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. थाना प्रभारी ने बताया कि केक काटने वाला युवक अभिषेक तिवारी, पिता गणेश तिवारी है, जिसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने मीडिया के माध्यम से संदेश दिया कि जन्मदिन का जश्न घर पर परिवार के साथ मनाएं, न कि सड़कों पर इस तरह की खतरनाक गतिविधियों के साथ.

Video Thumbnail
Share
Advertisement
Read More