trendingVideos12113788/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh
Videos

Chhindwara News: झोपड़ी के ऊपर चढ़ा डंपर, घर क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचे लोग

Chhindwara News: इसे कुदरत का करिश्मा ही कहा जा सकता है कि एक पूरा डंपर एक गरीब की झोपड़ी के ऊपर चढ़ गया. यहां तक की कि मकान पूरी तरह नष्ट हो गया लेकिन अंदर सो रहे लोगों को कोई गंभीर चोट नहीं आई. घटना कल रात करीब 10 बजे की है. दरअसल, छिंदवाड़ा जिले के कोपाखेड़ा निवासी हरि प्रसाद उइके अपने परिवार के साथ अपने घर में सो रहे थे. तभी तेज रफ्तार डंपर जिसमें मुरम लोड थी. उनके घर से टकराने के बाद पलट गया. घटना में परिवार बाल-बाल बच गया. हालांकि, हादसे के कारण गरीब परिवार का पूरा घर क्षतिग्रस्त हो गया और घर का सारा सामान तथा खाना बनाने का सामान टूटी दीवार में दब गया. परिवार के सामने अब जीवनयापन का संकट खड़ा हो गया है. डंफर स्टोन क्रशर संचालक दीपक पवार का है. घटना में ड्राइवर को गंभीर चोटें आईं और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

Video Thumbnail
Share
Advertisement
Read More