Ayodhya ram Mandir: अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश मानो ही राममय हो गया है. इसी कड़ी में एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि भारत-चीन (LAC) बॉर्डर के पास चीनी सैनिकों को भारतीय सेना के जवानों के साथ ‘जय श्री राम’ का नारा लगाना सीखा रहे हैं. हालांकि ये वीडियो किस वक्त का है, इसकी पुष्टि नहीं हुई है. वहीं सेना की तरफ से भी इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कोई बयान जारी नहीं किया गया है. लेकिन ये काफी वायरल है. सूत्रों के मुताबिक, यह वीडियो पिछले साल दिवाली के मौके को हो सकता है.