trendingVideos12045518/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh
Videos

Surendra Singh Video: कांग्रेस MLA बाइक से अयोध्या रवाना, रामलला के चरणों में चढ़ाएंगे मां नर्मदा का जल

Surendra Singh Honey Baghel Video: धार जिले की कुक्षी विधानसभा से कांग्रेस विधायक पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह (हनी) बघेल बाइक पर नर्मदा जल लेकर अयोध्या के लिए रवाना हुए और मनावर में कई जगह लोगों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया. कुक्षी विधानसभा के कांग्रेस विधायक सुरेंद्र सिंह (हनी) बघेल बाइक से 22 रामभक्तों के साथ अयोध्या के लिए रवाना हुए. विधायक और रामभक्त कुक्षी विधानसभा के मेघनाथ घाट से जल लेकर 5 दिन में अयोध्या पहुंचेंगे और रामलला के चरणों में जल अर्पित करेंगे, जिनका मनावर नगर में भाजपा,कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा जगह जगह फूल मालाओं से स्वागत किया गया. इस यात्रा का उद्देश्य भगवान राम के दर्शन करना है. इस यात्रा में वह कुक्षी से 5 दिनों में 1100 किलोमीटर की यात्रा करेंगे और भगवान राम को जल चढ़ाएंगे.

Video Thumbnail
Share
Advertisement
Read More