कोरबा के कुसमुंडा स्थित एटीएम मशीन कक्ष के अंदर बछड़ा खड़ा है और बाहर गायें अपनी बारी का इंतजार करने बैठी है. दरअसल गार्ड की अनुपलब्धता में एटीएम कक्ष के अंदर बछड़ा घुस गया. बछड़ा न केवल एटीएम कक्ष के अंदर है बल्कि उसने कक्ष के अंदर गोबर भी कर दिया है, जो वीडियो फुटेज में साफ नजर आ रहा है. यह वीडियो बीते रविवार की देर शाम की है. गौरतलब है की बैंक प्रबंधन के द्वारा पहले यहां चौबीसों घंटे एक गार्ड की ड्यूटी लगाई जाती थी लेकिन कुछ दिनों से गार्ड नदारद है. गार्ड की अनुपलब्धता में ही लगता है, इन मवेशियों ने ही ड्यूटी का जिम्मा अपने कंधो में उठा लिया है
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos