Damoh News: देश और दुनिया चांद तक पहुंच गई भारत लगातार तरक्की कर रहा है और विकास के दावे भी लगातार किये जा रहे हैं. लेकिन उसी भारत मे कुछ ऐसे भी इलाके हैं जो आज़ादी के बाद से आजतक बदहाली ही झेल रहे हैं और इन इलाकों में लोग परेशान हैं, आलम ये है कि उन्हें सरकार और सिस्टम को जगाने कुछ अलग करना पड़ रहा है. ये समय खेतो में धान की रुपाई का है, अन्नदाता खेतो में धान रोप रहा है ताकि देश को खाने के लिए चावल नसीब हो लोगो का पेट भरे और देश आगे बढे लेकिन वहीं अन्नदाता खेतो की जगह दलदल वाली सड़क पर धान के रोपे लगा रहा है, मतलब बौनी कर रहा है एक दो नही बल्कि गांव के तमाम किसान खेतों को छोड़ सड़क पर धान लगाते दिख रहे हैं और ये रुपाई सरकार और सिस्टम को जगाने के लिए... देखिए वीडियो में देखिए खास रिपोर्ट...
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos