Dhamtari News: धमतरी जिले की बोराई थाना पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 44 लाख रुपये का गांजा बरामद किया है. बताया जा रहा है कि बोराई थाना पुलिस रोजाना की तरह ओडिशा राज्य से आने वाले वाहनों की जांच कर रही थी. इस दौरान आ रहे एक ट्रक को रोककर तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान ट्रक से दो क्विंटल 21 किलो गांजा बरामद हुआ. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी अशोक शर्मा और जीवन लाल गुर्जर दोनों राजस्थान के रहने वाले हैं, जो ओडिशा से गांजा खरीदकर ट्रक में भरकर राजस्थान ले जा रहे थे. हालांकि, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है. दोनों को नारकोटिक्स एक्ट की धारा 20 (बी) के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है और तस्करी में प्रयुक्त वाहन भी जब्त कर लिया गया है.
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos