Ratlam Video: रतलाम जिले में आज चलती ट्रेन से एक इंजन अलग हो गया. मामला जावरा से पहले बड़ायला चौरासी स्टेशन का बताया जा रहा है, जहां बड़ायला चौरासी स्टेशन अचानक इंजन अलग हो गया. जिसके चलते कुछ देर तक ट्रेन बगैर इंजन के चली और आगे जाकर रुक गई. सूचना पर रेल विभाग ने तुरंत ही दूसरे इंजन की व्यवस्था कर ट्रेन को आगे रवाना किया. बताया जा रहा है कि इंजन और ट्रेन के बीच एक पार्ट्स टूट जाने के कारण इंजन ट्रेन से अलग हो गया था.
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos