Gwalior: ग्वालियर के टेकनपुर स्थित सीमा सुरक्षा बल में ज्वानिंग के दौरान BSF के फर्जी आरक्षक पकड़े गए हैं, भर्ती के दौरान जो डॉक्यूमेंट लगाए गए थे वह डुप्लीकेट थे, इनको नियुक्ति पत्र रायपुर से दिए गए थे और रायपुर भी पुलिस टीम भेजी गई है टीम द्वारा अभी जांच पड़ताल की जा रही है. 9 फर्जी आरक्षकों को रिमांड पर लिया गया है. फिलहाल पूरी जानकारी जुटाई जा रही है.