सतना शहर से लगे रैगांव मोड़ में पशुओं के साथ क्रूरता का मामला सामने आया. आवारा पशुओं को नदी की तेज धारा में बल पूर्वक खदेड़ा गया. तेज पानी की धार में कई गोवंश बह गए. सतना पन्ना मार्ग पर बने रैगांव पुल के पास की घटना. स्थानीय लोगों ने फसल नुकसान होने पर गोवंशों के साथ की क्रूरता की. चारो तरफ से घेर कर गोवंशों को नदी में धकेल दिया. जानवर नदी के तेज बहाव में बहते चले गए. अब गायों को नदी में बहाने के मामले में चार आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया गया है.
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos