trendingVideos12018595/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh
Videos

कान्हा नेशनल पार्क में दिखा दिलचस्प नजारा, दो बाघिनों के बीच हुई लड़ाई, Video वायरल

Tigress Video: कान्हा नेशनल पार्क में कल एक रोमांचित करने वाला नजारा देखने मिला जिसे पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. अब ये नजारा सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल दो फीमेल बाघिन की फाइटिंग का जो अमूमन काम ही देखने मिलता है. नजारा पार्क के कान्हा जोन का है जहां बाघिन मोहिनी ओर बाघिन नीलम के बेटी आपस में लड़ाई करते नजर आ रही हैं. यह नाजारा देखकर पर्यटकों रोमांचित हो उठे और उन्होंने इसे अपने कैमरों में केद कर लिया. वहीं पार्क उपाधीक्षक का कहना है कोई बाघिन घायल नहीं है और दोनों स्वस्थ हैं.

Video Thumbnail
Share
Advertisement
Read More