आरपीएफ जवानों की सजगता ने एक बुजुर्ग की जान बचा ली. मामला कटनी के मुड़वारा रेलवे स्टेशन का है जहां एक बुजुर्ग को हार्ट अटैक आ गया. जवानों ने सीपीआर देकर बुजुर्ग की जान बचाई. आरपीएफ चौकी प्रभारी ओमप्रकाश गुर्जर ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर 2 ओर 3 में आरपीएफ की टीम गश्त कर रही थी, तभी ये घटना घटी. वहीं डॉक्टर आरती सोंधिया ने जांच करते हुए बताया कि यात्री को हार्ट अटैक आया था. यदि समय रहते सीपीआर न मिलता तो शायद उसकी मौत हो सकती थी. देखिए VIDEO