Betul Tiranga Yatra: बैतूल में हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिला प्रशासन और जिला पुलिस द्वारा एक भव्य और ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. इस आयोजन का उद्देश्य जन-जन में देशभक्ति, एकता और राष्ट्रीय गौरव की भावना को सुदृढ़ करना था. तिरंगा यात्रा पुलिस कंट्रोल रूम से शुरू होकर पुलिस ग्राउंड, कोठी बाजार पेट्रोल पंप और शिवाजी चौक से होते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में संपन्न हुई. यात्रा के दौरान पुलिस बैंड दल ने देशभक्ति की ओजपूर्ण धुनों की प्रस्तुति दी. जिससे वातावरण "वंदे मातरम्" और "भारत माता की जय" के नारों से गूंज उठा. सैकड़ों नागरिक स्कूली बच्चे,सामाजिक संगठन, व्यापारी और विभिन्न वर्ग के लोग हाथों में तिरंगा लिए इस यात्रा में शामिल हुए. स्थानीय जनप्रतिनिधि, पार्षद,सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे. इस अवसर पर शहीदों के बलिदान को याद करते हुए नई पीढ़ी में राष्ट्र के प्रति कर्तव्यबोध जगाने का संदेश दिया गया. आयोजकों ने कहा तिरंगा हमारी आन,बान और शान है,जो स्वतंत्रता के साथ एकता,बलिदान और गौरव का प्रतीक है.
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos