Italian groom: छतरपुर में खजुराहो की रहने वाली देसी दुल्हन ने विदेशी दूल्हे के साथ हिन्दू रीतिरिवाज से शादी की. खजुराहो निवासी सुधीर शर्मा की पुत्री सरिता शर्मा की शादी इटली निवासी इंटरनेशनल फोटोग्राफर गुइदो से हुई. दुल्हन के पिता सुधीर शर्मा ने बताया कि अब उनके दामाद ने अपना नाम बदलकर पंडित गोविंद शर्मा कर लिया है और वह हिंदू बन गए हैं. भगवान मतंगेश्वर के भक्त बन गए हैं. वह भगवान मतंगेश्वर का फोटो यहां से ले जाकर अपने घर में स्थापित करेंगे और इटली में रहकर भी वह पूर्ण आस्था से भगवान मतंगेश्वर की पूजा करेंगे.
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos