Janjgir Champa News: जांजगीर चांपा जिले के एक किसान ने ओडिशा से लाए गए पुराने धान को सहेज कर रखा और उस धान को चावल में बना कर खाने के बजाय अपने खेत में लगाना शुरू कर दिया. साथ ही किसान ने धान को महेश्वरी फूल के नाम से पेटेंट भी करा लिया है. किसान का दावा है कि इस धान में अन्य धान की तुलना में कम चीनी है. जिसे जांच के लिए लैब में भी भेजा गया है. यदि लैब रिपोर्ट में चीनी कम पाई जाती है तो इससे किसान को जिले के साथ-साथ प्रदेश में नई पहचान मिल सकती है.
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos