Shyam Sundar Parashar Maharaj Bhagwat Katha Khargone: खरगोन जिला मुख्यालय से 10 किमी दूर वृंदावन से आए प्रसिद्ध पंडित श्याम सुंदर पारशर महाराज श्रीमद् भागवत कथा सुना रहे हैं. आसपास के 52 गांव के लोग कथा में शामिल हो रहे है. श्रीमद् भागवत कथा के साथ उपस्थित हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं को देश भक्ति के गीत से भी पंडित पराशर महाराज उत्साहित कर रहे हैं. पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए भारतीय सेनाओं को पूरी ताकत मिले, यह प्रार्थना और आशीष दिए जा रहे है. साथ पंडित पाराशर ने जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा... वह भारत देश है मेरा पूरा गीत गाया तो पूरा पांडाल गीत के साथ गूंज उठा. खासकर माता बहनों ने पंडित जी के सुर में सुर मिलाकर पूरा पांडाल गुंजायमान कर दिया. इस गीत के साथ पूरे सदन ने जता दिया वर्तमान परिदृश्य में भारत का हर नागरिक आतंक और पाकिस्तान को जवाब देने के लिए कमर कसे हुए हैं.
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos