CG Weather News: छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री इस बार जल्दी हो गई थी, लेकिन मानसून प्रवेश के बाद कमजोर पड़ता दिखाई दे रहा है. अरब सागर से आने वाली मानसूनी हवाएं कमजोर होने के कारण मानसून फिलहाल आगे नहीं बढ़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 5 दिनों तक ऐसी ही स्थिति रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बारिश का अनुमान जताया, इसके अलावा एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ आंधी चलने की भी चेतावनी जारी की है. उत्तर छत्तीसगढ़ में बारिश होने की संभावना बनी हुई है.