Khargone News: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में मामूली सी बात को लेकर दुकानदार और दंपति के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा की मारपीट और पथराव हो गया. घटना झिरन्या विकासखंड के ग्राम तेडगांव की है. यहां बाइक के पंचर बनाने के लेकर दंपति और दुकानदार के बीच विवाद हुआ. देखते ही देखते भीड़ इकट्ठा हो गई और पत्थरबाजी शुरू हो गई. घटना का LIVE वीडियो सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. इस घटना में कई लोगों को चोट भी आई है, जिनका इलाज जारी है.