MP News: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में सीमांकन करने पहुंची राजस्व की टीम पर हमला कर दिया गया. मामला लहार तहसील के केशवगढ़ गांव का है. यहां मुकेश सिंह के खेत का सीमांकन करने के लिए आरआई पटवारी सहित राजस्व की टीम पहुंची. टीम के पहुंचते ही सीमांकन का विरोध होने लगा.