Neemuch News: नीमच जिले के अंतिमछोर पर बसे सिंगोली के रेतपूरा गांव में किसान के खेत में मगरमच्छ आ पहुंच गया. जब किसान लोकेश धाकड़ अपनी फसल देखने पहुंचे तो उन्हें कुछ आहट होना दिखाई दी. जब किसान ने फसल के करीब जाकर देखा तो भारी भरकम मगरमच्छ को देख होश उड़ गए. किसान ने ग्रामीणों को जानकारी दी. जिसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई. वन विभाग सिंगोली की टीम ने किसान के खेत मे पहुंचकर 8 फीट लंबे और करीब ढाई क्विंटल वजनी मगरमच्छ को रेस्क्यू कर चंबल नदी में सुरक्षित छोड़ दिया.
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos