trendingVideos12317018/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh
Videos

VIDEO: लोग खुश थे और हैरान भी! आखिर क्या खास था इस शादी में?

बड़वानी के देवझिरी कॉलोनी में आज पाटिल परिवार में संपन्न हुई शादी शहर में चर्चा का विषय बन गई. शादी में शामिल होने आए मेहमानों ने जब दूल्हा दुल्हन और उनके दोस्तों को देखा तो आश्चर्यचकित रह गए. दरअसल गौरख पाटिल जन्म से ही दोनों आंखों से दिव्यांग बेटे मंगलदास पाटिल की शादी भोपाल निवासी दिव्यांग चंद्रिका से हुई हैं. मंगल रायसेन जिले में शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में पदस्थ हैं. इनकी शादी के रिसेप्शन में शहर के मेहमान शामिल हुए तो दंग रह गए मंगल की शादी में करीब 9 से 10 उसके साथी जोकि सभी दोनो आंखों से दिव्यांग हैं वो भी शामिल हुए और उन लोगों की गतिविधि मोबाइल चलाना, डांस करना आदि देखकर भी लोग आश्चर्य से भर गए.

Video Thumbnail
Share
Advertisement
Read More