trendingVideos12702563/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh
Videos

वाह रे कुत्ता! दुम हिलाकर खोला 8 लाख की चोरी का राज, देखिए कैसे?

Pet Dog Revealed Secret Of Theft in Rajgarh: पातलू कुत्ते की कहानियां और उनके वफादारी के किस्से तो आपने बहुत सुनें होंगे. लेकिन राजगढ़ में एक कुत्ते ने अपने मालिक के घर हुई 8 लाख की चोरी की वारदात का राज खोल दिया. दरअसल, सुठालिया में 28 मार्च को राजू पिता बाबूलाल केवट के घर अज्ञात चोर ने घर में अलमारी का लॉकर तोड़कर 1 लाख रुपये, सोने की अंगूठी, मंगलसूत्र, झूमके, पायजेब आदि जेवरात चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था. इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरी के आरोपी की तलाश शुरू की. इसी पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज लगा. जिसमें चोर के पीछे-पीछे दुम हिलाता हुआ पालतू कुत्ता जाता हुआ नजर आ रहा था. इसके बाद पुलिस को शक हुआ तो पुलिस के द्वारा फरियादी से कुत्ते के बारे में पूछताछ की तो बताया कि कुत्ता अनजान व्यक्ति को देखकर जोर-जोर से भोंकता है. लेकिन जब चोरी की वारदात करने आए चोर पर कुत्ता नहीं भोंका और पीछे-पीछे धूम हिलाते हुआ चला गया तो पुलिस को शक हुआ कि चोरी करने वाला कोई परिचित ही है. जिसे कुत्ता भी अच्छे से जानता है, उसके बाद पुलिस ने पास में ही रहने वाले नाबालिक पड़ोसी से पूछताछ की. तो उसने चोरी की पूरी वारदात को कबूल कर लिया. इसके बाद पुलिस ने नाबालिक के पास तकिए में रखी चोरी किए हुए धन को बरामद किया.

Video Thumbnail
Share
Advertisement

More Videos

More Videos

More Videos

More Videos

More Videos

Read More