Damoh News: दमोह में एक राम भक्त हैं, जो राम नाम जपते हुए घंटों में पानी में बीता देते हैं. बात हो रही है हिंडोरिया पुलिस थाने की बांदकपुर चौकी के हवलदार भगवानदास दाहिया की. उनका राम पर अटूट विश्वास है और वे राम नाम लेते हुए न सिर्फ तैराकी करते हैं बल्कि पानी में घंटों अलग-अलग क्रिया करते हुए बिता देते हैं. वे जल योग के दौरान राम नाम का जाप भी करते हैं. उनका कहना है कि पानी में राम नाम जपने से उनका शरीर फूल जैसा हो जाता है. 22 तारीख को अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा है से पहले वे विशेष रूप से जलयोग कर राम नाम का जप कर रहे हैं. देखें पूरा वीडियो-
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos