Ratlam Rain Video: बारिश शुरू होते ही अनहोनी के कई वीडियो सामने आने लगते हैं. रतलाम जिले के जावरा के भिमाखेड़ी अंडर ब्रिज का एक वीडियो आया है. भारी बारिश के चलते एक अंडर ब्रिज में कार फंस गई. देखिए कैसे कार चालक ने समय रहते निकलकर अपनी जान बचाई. चालक समय पर कार से बाहर नहीं आता तो बड़ी घटना हो सकती थी. ये हालात जिले में कई अंडर ब्रिज की है, जहां बारिश के दौरान जल भराव से जन हानि की बड़ी आशंका रहती है.
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos