Bijapur Video: छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा में एक दुर्लभ जानवर देखा गया है. अफ्रीका दक्षिण पश्चिम एशिया और भारतीय महाद्वीप में पाया जाने वाला हनीबैजर शिकारियों के जाल में फंस गया. बता दें कि सीमावर्ती क्षेत्र वेंकटपुरम के नूगुर अभ्यारण्य में हनीबैजर शिकारियों के हाथ लगा. दरअसल, शिकारियों ने जंगल में आग लगा दी थी, इस दौरान हनीबैजर अपनी जान बचाने के लिए बिल से बाहर आ गया. हनी बैजर बाघ और तेंदुए जैसे घातक शिकारियों से भी भिड़ जाता है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शिकारी भी उसे पकड़ने से डर रहे हैं. वे एक बड़े डंडे की मदद से पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं. वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इसे हनीबैक्टर, रैटल या हनी डॉग भी कहते हैं.
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos