Ratlam: रतलाम गर्ल्स कॉलेज में शुक्रवार को जश्न का माहौल नजर आया. यहां छात्राएं और प्रोफेसर सब खुशी में झूमते हुए नजर आए. दरअसल, कुछ दिनों पहले नेक टीम ने रतलाम में कॉलेजों के दूसरे चरण का सर्वे किया था, नेक के इस सर्वे में रतलाम गर्ल्स कॉलेज को A ग्रेड दिया गया है. ऐसे में जब यह खुशी मिली तो सब झूमते नजर आए. कॉलेज प्राचार्य ने बताया कि A ग्रेड रतलाम के शासकीय गर्ल्स कॉलेज को पहली बार मिला है. यह सभी की मेहनत का परिणाम है.
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos