trendingVideos12828426/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh
Videos

रीवा के लाल का अमेरिका में कमाल, BSF जवान इक्वांडो मे इंडोनेशिया को पछाड़ा

mp news: रीवा जिले मे जन्मे फिर एक लाल ने नया इतिहास रच कर दिखा दिया. त्योंथर तहसील के निवासी तेजस वैसे तो BSF के जवान है और देश की खातिर वह दिल्ली मे अपनी सेवाए दे रहें है. ताइक्वांडो मे माहिर रीवा के लाल तेजस ने हाल ही मे अमेरिका के बर्मिंघम सिटी मे आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे भारत की तरफ से मेजबानी की और कई देशो कें खिलाडियों को पछाड़ते हुए इंडोनेसिया के खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मेडल का खिताब अपने नाम कर लिया. तेजस की इस उपलब्धि से देश के साथ ही समूचा विंध्य और रीवा खुद को गौरवन्वित महसूस कर रहा है.

Video Thumbnail
Share
Advertisement
Read More