Sagar News: सागर में कल देर रात कोतवाली थाने से चंद कदम की दूरी पर चकराघाट पर एक दिल दहला देने वाली घटना घटी. जब तीन युवकों ने मिलकर अमित दुबे नाम के 28 वर्षीय युवक की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि मामूली विवाद को लेकर इस हत्या को अंजाम दिया गया. शुक्रवार रात हुई इस हत्या के बाद शनिवार सुबह से सागर की सड़कों पर अफरा-तफरी मच गई जब हत्या से गुस्साए लोग सड़कों पर उतर आए और प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हुए. मृतक के परिजनों की मांग है कि आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए और उनके घरों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की जाए. तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है और प्रशासन ने लगातार लोगों को समझाने की कोशिश कर रहा है. आखिरकार अधिकारियों के समझाने के बाद लोगों ने प्रदर्शन खत्म किया और अमित का अंतिम संस्कार किया. एसडीएम विजय डेहरिया के मुताबिक हत्या के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos