Snake Viral Video-सिवनी के छिड़िया पलारी गांव में एक ऐसा वाक्या सामने आया जिसने हर किसी की रूह कंपा दी. दरअसल, घर के बिस्तर के तकिए के नीचे एक जहरीला कोबरा सांप न जाने कहा से आकर छिप कर बैठ गया. ये तस्वीरें हैं उस खौफनाक पल की है, जो किसी के भी होश उड़ा दे. लेकिन इसी बीच घरवालों को अचानक बिस्तर की तरफ कुछ हलचल महसूस हुई. शक होने पर तकिया हटाया गया. नीचे से फुफकार मारता हुआ कोबरा निकल आया. सांप को देख घर वालों ने सूचना देकर सर्प मित्र प्रवीण तिवारी को मौके पर बुलाया. सर्प मित्र ने पूरी सूझबूझ से कोबरा का सुरक्षित रेस्क्यू किया.
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos