Pench National Park: सिवनी के पेंच नेशनल पार्क में पर्यटकों को नाइट सफारी के दौरान रोमांचित कर देने वाला नजारा दिखा. पार्क की जुगनी बाघिन अपने चार शावकों के साथ नजर आई, जिसे देखकर पर्यटक रोमांचित हो गए. जैसे ही जंगल सफारी के दौरान पर्यटक रात 8 बजकर 15 बजे पेंच नेशनल पार्क के खबासा बफर पहुंचे, उस दौरान जुगनी टाइगर्स जुगनू की तरह रोड क्रास करते शावकों के साथ नजर आई. जिसका वीडियो पर्यटकों ने मोबाइल और कैमरे में कैद कर लिया जो वायरल हो रहा है.
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos