छत्तीसगढ़ से पहला जत्था 4 फरवरी को अयोध्या दर्शन के लिए रवाना हो गया है. पहली ट्रेन दुर्ग जंक्शन से छूटी. इस ट्रेन में कुल 20 बोगियां है और इन 20 बोगियों में भगवान श्री राम के भक्त सवार हैं. दुर्ग संभाग में कुल 20 विधानसभा सीटे हैं और सात जिले हैं इन सात जिलों की 20 विधानसभा सीट से हर एक विधानसभा से राम भक्तों की टोली अयोध्या के लिए रवाना हो रही है इस ट्रेन को आस्था रेल का नाम दिया गया है.