मंदसौर में एक शेरनी का सड़क पर घूमते हुए वीडियो वायरल हुआ है, दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो किटीयानी क्षेत्र का है जहां पूर्व गृह मंत्री कैलाश चावला के घर के पास शेरनी घूमते हुए नजर आई है, वीडियो में शेरनी आराम से घूमती दिख रही है. संभावना जताई जा रही है कि गांधीसागर अभ्यारण या राजस्थान के सीता माता अभ्यारण से भटककर यह यहां आई है, हालांकि इस इलाके में शेर होने की अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, इलाके में तेंदुए काफी संख्या में है जो कि भटककर शिकार की तलाश में कई बार आबादी क्षेत्र की तरफ आ जाते हैं.
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos