Congress MLA Ramsiya Bharti: छतरपुर के बड़ामलहरा से कांग्रेस विधायक विधायक रामसिया भारती EOW और पुलिस की टीम से नोंकझोंक का एक वीडियो वायरल हुआ है. EOW ने कल सदर घुवारा पटवारी देवेंद्र राजपूत के यहां छापा मारा था, जिसके बाद विधायक और उनके समर्थको ने EOW की टीम को रात में घेरा था, जिसका वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद विधायक ने 2 घंटे थाने में भी हंगामा करते हुए FIR की मांग की थी.