Vidisha News: वन विभाग की टीम ने आज कोतवाली पुलिस के साथ विदिशा के बड़ा बाजार स्थित सुंदर लाल वैद्य की दुकान पर छापा मारा. टीम को शेर के नाखून, दांत, हिरण के सींग, खरगोश की पूंछ के बाल और कई अन्य जंगली जानवरों के संदिग्ध अवशेष मिले. आशंका है कि ये प्रतिबंधित जंगली जानवरों के अवशेष हैं. टीम को शिकायत मिली थी कि इस दुकान पर जंगली जानवरों के अंग और उनसे बने स्थानीय जड़ी-बूटियों की बिक्री की जा रही है. एसडीओ विजय मौर्य के नेतृत्व में वन विभाग की टीम और कोतवाली पुलिस बाजार पहुंची, यहां टीम ने बाजार में स्थित स्थानीय जड़ी-बूटी की दुकान से कई तरह के अवशेष बरामद किए. एसडीओ विजय मौर्य ने बताया कि टीम ने यहां से जो सामान उठाया है, वह खुलेआम बेचा जा रहा है. यह अवैध है, फिलहाल टीम जांच में जुटी है, कुछ अवशेष जांच के लिए बाहर भी भेजे जाएंगे.
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos