Sehore Viral Video-मध्यप्रदेश में एक बार फिर से विकास के दावों की पोल खुली है. सीहोर जिले की आष्टा विधानसभा के महुआखेड़ा गांव से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने विकास के दावों को झूठा साबित कर दिया है. बारिश से कीचड़ में सना रास्ता, सड़क नदारद और विकास के खोखले वादों की पोल खोलता यह वीडियो वायरल हो रहा है. गांव की नाबालिग की कुएं में डूबने से मौत हो गई थी. शव के पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण बच्ची के शव को चारपाई पर रखकर दो किलोमीटर दलदल से कंधों तक उठाकर लेकर आए. ग्रामीण दलदल भरे रास्ते से होते हुए पहुंचे और शव को एंबुलेंस तक पहुंचाया.
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos
More Videos