Mahadev Satta App Row: दुबई में आयोजित कथा के दौरान मशहूर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के साथ महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के मुख्य प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल की उपस्थिति ने विवाद खड़ा कर दिया है. यह आयोजन दुबई के ले मेरेडियन होटल एंड कॉन्फ्रेंस सेंटर में हुआ. जहां सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और तस्वीरों ने इस मामले को तूल दे दिया है.
वायरल हुई तस्वीरें और वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और तस्वीरों में पंडित प्रदीप मिश्रा के साथ सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल का परिवार भी नजर आ रहा है. इस क्लिप में कथावाचक द्वारा सौरभ चंद्राकर को "यजमान" कहते सुना गया, जिसने विवाद को और बढ़ा दिया.
सत्तारूढ़ दल पर सवाल
इस घटना पर कांग्रेस नेता दीपक बैज ने प्रतिक्रिया देते हुए सवाल उठाए. उन्होंने कहा, "अब तो डबल इंजन की सरकार है. उनके पास सारी पावर है, तो फिर एक्शन क्यों नहीं लिया जा रहा? सिर्फ मीडिया में बयान देने से कुछ नहीं होगा."
महादेव सट्टा ऐप और विवाद
महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप पहले से ही विवादों में रहा है. इसके प्रमोटरों, सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल, पर गैरकानूनी सट्टेबाजी और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे गंभीर आरोप हैं. इस ऐप के जरिए कथित तौर पर करोड़ों रुपए के ट्रांजेक्शन हुए हैं.
आयोजन पर सवाल और सफाई
दुबई में इस कथा आयोजन पर सवाल उठ रहे हैं कि कैसे विवादित व्यक्तियों को इसमें शामिल होने की अनुमति दी गई. पंडित प्रदीप मिश्रा की तरफ से इस विवाद पर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
आगे की जांच का इंतजार
यह मामला अब जांच एजेंसियों के लिए चुनौती बन चुका है. सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल की मौजूदगी ने सरकार और प्रशासन की भूमिका पर सवालिया निशान लगा दिया है. अब देखना यह है कि इस पर क्या कार्रवाई की जाएगी.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.