Pakistani citizens: महाराष्ट्र में 107 पाकिस्तानी नागरिकों के लापता होने की खबरों पर मुख्यमंत्री और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने क्लियर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसी खबरें पूरी तरह झूठी और भ्रामक हैं. मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि सभी पाकिस्तानी नागरिकों का पता लगा लिया गया है और उन्हें जल्द ही उनके देश वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
लापता होने की अफवाहें निराधार..
असल में फडणवीस ने अपने बयान में कहा कि 107 पाकिस्तानी नागरिकों के लापता होने की अफवाहें निराधार हैं. सभी का रिकॉर्ड मौजूद है और उन्हें वापस भेजने की व्यवस्था की जा रही है. हमें उम्मीद है कि आज शाम या कल सुबह तक वे पाकिस्तान लौट जाएंगे. किसी को भी यहां रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी. उन्होंने जनता से अपील की कि इस तरह की भ्रामक खबरें न फैलाएं.
लापरवाही नहीं बरती गई है..
हुआ यह था कि यह मामला तब सामने आया जब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि महाराष्ट्र में बड़ी संख्या में पाकिस्तानी नागरिक गायब हो गए हैं. मुख्यमंत्री ने स्थिति को तुरंत साफ करते हुए कहा कि सरकार पूरी तरह से चौकस है और किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती गई है. प्रशासन ने इन नागरिकों की पहचान और निवास जांच भी पूरी कर ली है.
जानकारी के मुताबिक ये पाकिस्तानी नागरिक अलग-अलग कारणों से भारत आए थे. हाल ही में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सतर्कता बढ़ाई गई है और इन्हें वापस भेजने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है. केंद्र सरकार के सहयोग से सभी संबंधित औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.