trendingNow12530183
Hindi News >>चुनाव
Advertisement

महाराष्ट्र चुनाव में करारी हार के बाद गिरा कांग्रेस का पहला विकेट, नाना पटोले ने प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

Maharashtra Chunav Result: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे आए तो महाविकास आघाड़ी (MVA) को तगड़ा झटका लगा. MVA में शामिल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने पद से इस्तीफा दे दिया है.

महाराष्ट्र चुनाव में करारी हार के बाद गिरा कांग्रेस का पहला विकेट, नाना पटोले ने प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
Deepak Verma|Updated: Nov 25, 2024, 12:08 PM IST
Share

Nana Patole News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी की हार के बाद नाना पटोले ने महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों के मुताबिक पार्टी आलाकमान ने अभी तक उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है. पटोले का यह इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब कांग्रेस पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अबतक का सबसे खराब प्रदर्शन किया है. महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ एनडीए ने कांग्रेस पार्टी और महाविकास अघाड़ी को चुनाव में करारी शिकस्त दी है. कांग्रेस पार्टी ने राज्य में 103 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उसे सिर्फ 16 सीटें मिली.

सिर्फ 208 वोटों से जीते नाना पटोले

साकोली सीट से पार्टी के उम्मीदवार नाना पटोले ने सबसे कम अंतर से 208 वोटों से जीत दर्ज की. साकोली में उनकी जीत इस साल सबसे कम अंतर से जीती गई सीटों में शीर्ष तीन में शुमार है. यह नतीजे 2019 विधानसभा चुनावों के बिल्कुल उलट हैं, जब नाना पटोले ने साकोली में लगभग 8,000 वोटों के भारी अंतर से जीत हासिल की थी.

इस साल के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता चुनाव हार गए हैं. बालासाहेब थोराट, पृथ्वीराज चव्हाण, विजय वडेट्टीवार, यशोमति ठाकुर, माणिकराव ठाकरे जैसे दिग्गज नेताओं को हार का सामना करना पड़ा है.

यह भी पढ़ें: 138 सीटों पर 50%+ वोट, 16 पर जीत का अंतर 1 लाख से ज्यादा... महाराष्ट्र में महायुति के महाबवंडर का पूरा एनालिसिस

बड़बोलापन पड़ा भारी!

2021 में महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालने वाले पटोले अपने नेतृत्व को लेकर मुखर रहे हैं. चुनाव परिणाम घोषित होने से दो दिन पहले पटोले ने यह दावा करके विवाद खड़ा कर दिया था कि कांग्रेस अगली महाविकास अघाड़ी सरकार का नेतृत्व करेगी. उनकी अगुवाई में 2024 लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 13 सीटों पर जीत दर्ज की थी. लेकिन विधानसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने कांग्रेस आलाकमान के सामने इस्तीफे की पेशकश की है.

महायुति में भाजपा ने जहां 132 सीटें जीती है, वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में पहला विधानसभा चुनाव लड़ रही शिवसेना ने 55 सीटें और अजित पवार की एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की. (IANS इनपुट)

Read More
{}{}