trendingNow12510555
Hindi News >>चुनाव
Advertisement

तो क्या BJP के साथ हैं उद्धव ठाकरे, बनेगा नया गठबंधन? इस एक बयान से मची हलचल

Uddhav Thackeray BJP: महाराष्ट्र चुनाव में महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच मुख्य मुकाबला है, लेकिन वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर के दावे ने सनसनी मचा दी है. उन्होंने दावा किया है कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना (Shiv Sena UBT)  स्पष्ट रूप से भाजपा से जुड़ी हुई लगती है.

तो क्या BJP के साथ हैं उद्धव ठाकरे, बनेगा नया गठबंधन? इस एक बयान से मची हलचल
Sumit Rai|Updated: Nov 12, 2024, 07:58 AM IST
Share

Maharashtra Chunav 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग की तरीख करीब है. चुनाव में मुख्य मुकाबला महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच है, लेकिन एक बयान ने महाराष्ट्र की राजनीति में सनसनी मचा दी है और सवाल उठने लगा है कि क्या उद्धव ठाकरे एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ गठबंधन करेंगे. दरअसल, वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर (Prakash Ambedkar) ने दावा किया है कि उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की शिवसेना (Shiv Sena UBT)  स्पष्ट रूप से भाजपा से जुड़ी हुई लगती है.

दावे के पीछे क्या है प्रकाश आंबेडकर का तर्क?

महाराष्ट्र के वाशिम में पत्रकारों से बात करते हुए वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर (Prakash Ambedkar) ने कहा, 'उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की शिवसेना (Shiv Sena UBT) स्पष्ट रूप से भाजपा से जुड़ी हुई लगती है. उन्हें उन शर्तों का खुलासा करना चाहिए, जिन पर वह अपना समर्थन दे रहे हैं. जब संसद में वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया गया था, तब उद्धव ठाकरे के सहयोगी इसका विरोध करने के लिए संसद में मौजूद नहीं थे.'

उद्धव ठाकरे का बैग चेक किए जाने पर सियासी बवाल

शिवसेना (UBT) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने सोमवार को दावा किया कि 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने के लिए जब वह यवतमाल पहुंचे तो सरकारी अधिकारियों ने उनके बैग की जांच की. पूर्व मुख्यमंत्री ने सवाल किया कि क्या निर्वाचन अधिकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य वरिष्ठ नेताओं के सामान की भी जांच करेंगे? ठाकरे ने यवतमाल के वानी में शिवसेना (UBT) उम्मीदवार संजय डेरकर के समर्थन में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए इस कथित घटना की जानकारी दी.

शिवसेना (UBT) के अध्यक्ष ने कहा कि जब वह हेलीकॉप्टर से वानी पहुंचे तो कई सरकारी अधिकारियों ने उनके बैग की जांच की. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से कहा कि वे उन अधिकारियों की जेब और पहचान पत्रों की भी जांच करें जो उनकी जांच करते हैं. ठाकरे ने कहा कि वह चुनाव अधिकारियों से नाराज नहीं हैं. हालांकि, उन्होंने कहा, 'आप अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं और मैं अपनी जिम्मेदारी निभाऊंगा. जिस तरह से आपने मेरे बैग की जांच की, क्या इसी तरह से मोदी और शाह के बैग की जांच करेंगे?'

20 नवंबर को मतदान, 23 को काउंटिंग

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सभी 288 सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी. इस बार चुनाव में महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच टक्कर है. महायुति में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अलावा एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी शामिल है. जबकि, महाविकास अघाड़ी में उद्धव ठाकरे की शिवसेना के अलावा शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस शामिल हैं.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी भाषा)

Read More
{}{}