trendingNow12406156
Hindi News >>देश
Advertisement

Maharashtra CM Shinde: ...तो मैं 1 नहीं 100 बार पैर छूकर माफी मांगने को तैयार हूं, बवाल बढ़ने पर बोले CM शिंदे

Shivaji Statue Collapse: शिवाजी की मूर्ति गिरने के मामले में महाराष्ट्र में राजनीति चरम पर है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने माफी तक मांगने की बात कही है. भारतीय नौसेना ने भी मूर्ति को फिर से स्थापित करने में मदद की बात कही है. 

Maharashtra political controversy
Maharashtra political controversy
Rahul Vishwakarma|Updated: Aug 29, 2024, 11:29 PM IST
Share

Eknath Shinde Apology: छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढहने की घटना को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह 1 नहीं 100 बार पैर छूकर माफी मांगने को भी तैयार हैं. शिंदे ने कहा कि विपक्ष के पास राजनीति करने के लिए कई अन्य मुद्दे हैं, लेकिन महाराष्ट्र में शिवाजी महाराज को इनसे दूर रखा जाना चाहिए.

यह बयान शिंदे ने तब दिया जब सिंधुदुर्ग जिले में चार दिन पहले मूर्ति गिरने की घटना के कारण राज्य में राजनीतिक तनाव बढ़ गया है. राज्य सरकार ने इस दुर्घटना की जांच के लिए एक तकनीकी समिति गठित की है, जबकि उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने महाराष्ट्र भर में मौन विरोध प्रदर्शन किया.

शिंदे ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराष्ट्र के संरक्षक देवता हैं. मैं 100 बार उनके पैर छूने और इस घटना के लिए माफी मांगने के लिए तैयार हूं. हमारी सरकार उनके आदर्शों को ध्यान में रखकर काम करती है. 

राजकोट किला परिसर में स्थापित 17वीं सदी के मराठा साम्राज्य के संस्थापक की 35 फुट ऊंची प्रतिमा 26 अगस्त को गिर गई थी. इस मूर्ति का अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. इस घटना के बाद राज्य में राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया.

उधर भारतीय नौसेना ने एक बयान जारी कर कहा कि मूर्ति स्थापित करने का काम उन्होंने राज्य सरकार के समन्वय में पूरा किया था. नौसेना ने प्रतिमा की मरम्मत और इसे फिर से लगाने में मदद की बात भी की है. 

शिंदे ने यह भी बताया कि एक संयुक्त समिति का गठन किया गया है जो दुर्घटना के कारणों का पता लगाएगी और पुनर्निर्माण के पहलुओं पर विचार करेगी. इस समिति में इंजीनियर, आईआईटी विशेषज्ञ, और नौसेना के अधिकारी शामिल होंगे.  महाविकास अघाडी (एमवीए) ने 1 सितंबर को इस घटना के खिलाफ मुंबई में विरोध जुलूस निकालने का ऐलान किया है.

तमाम खबरों पर नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी. देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}