trendingNow12515125
Hindi News >>चुनाव
Advertisement

Maharashtra Elections: महाराष्ट्र में क्या हो गया बड़ा 'खेला'? MVA की बेचैनी बढ़ा सकता है फडणवीस का ये बयान

Devendra Fadnavis: डिप्टी सीएम और भाजपा नेता ने दावा किया कि उनके सहयोगियों अशोक चव्हाण और पंकजा मुंडे के साथ-साथ उप मुख्यमंत्री अजित पवार कुछ बातों के ‘मूल’ अर्थ को समझने में विफल रहे. ऐसे में नतीजे आने दीजिए सबको पता चल जाएगा कि महायुति का गठबंधन प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगा और कौन सा दल किसे समर्थन करेगा.

Maharashtra Elections: महाराष्ट्र में क्या हो गया बड़ा 'खेला'? MVA की बेचैनी बढ़ा सकता है फडणवीस का ये बयान
Shwetank Ratnamber|Updated: Nov 15, 2024, 07:59 AM IST
Share

Maharashtra Elections 2024 Analysis: देश में दो राज्यों झारखंड और महाराष्ट्र में चुनाव है. झारखंड में एक चरण की वोटिंग के बावजूद सबसे ज्यादा चर्चा महाराष्ट्र की हो रही है. यहां महायुति बनाम महाअघाड़ी के बीच जारी जुबानी जंग लगातार तेज और तीखी हो रही है. आरोप-प्रत्यारोप के दौर चरम पर हैं. इस रुटीन चुनावी खबरों इतर डिप्टी सीएम देवेंद्र  फडणवीस के एक बयान ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. दरअसल उन्होंने दावा किया कि एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली महायुति की प्रचंड बहुमत से सरकार बनेगी क्योंकि इस बार का विधानसभा चुनाव 'अजब' है और 23 नवंबर को नतीजे आने के बाद ही पता चलेगा कि कौन किसका समर्थन कर रहा है. ऐसे में अब सवाल ये उठ रहा है कि आखिर फडणवीस ने किस आधार पर ये बयान दिया. अगर उनके दावे में जरा भी सच्चाई है तो क्या महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले ही सियासी 'खेला' हो गया है. 

महाविकासअघाड़ी को लगेगा झटका?

डिप्टी सीएम और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि 20 नवंबर को होने वाला राज्य विधानसभा चुनाव ‘अजब’ है और 23 नवंबर को नतीजे आने के बाद ही साफ होगा कि कौन गुट किसका समर्थन कर रहा है. दरअसल पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में फडणवीस ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना, अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और भाजपा के गठबंधन ‘महायुति’ को कांग्रेस, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा (एसपी) पर बढ़त हासिल है.

फडणवीस ने कहा, ‘ये चुनाव अजीब हैं. हमें नतीजों के बाद ही पता चलेगा कि कौन किसके साथ है. महायुति के भीतर भी आंतरिक विरोधाभास है.’ उन्होंने दावा किया कि एमवीए को भी इसी तरह की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. फडणवीस ने कहा कि उनकी पार्टी का नारा ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ विपक्षी महाविकास आघाडी (एमवीए) के चुनाव प्रचार अभियान के जवाब में गढ़ा गया है. भाजपा नेता ने दावा किया कि उनके सहयोगियों अशोक चव्हाण और पंकजा मुंडे के साथ-साथ उप मुख्यमंत्री अजित पवार इसके ‘मूल’ अर्थ को समझने में विफल रहे.

'बटेंगे तो कटेंगे' का मतलब समझाया

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बार-बार इस्तेमाल किए जाने वाले इस नारे ने विपक्ष को इसकी निंदा करने के लिए एकजुट कर दिया है. विपक्ष का दावा है कि इस नारे के सांप्रदायिक निहितार्थ हैं, जबकि सत्तारूढ़ गठबंधन के कुछ नेताओं ने भी इस पर आपत्ति जताई है. यहां चुनिंदा पत्रकारों से बातचीत के दौरान फडणवीस ने कहा कि ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ कांग्रेस नीत महाविकास आघाडी के विभाजनकारी चुनाव प्रचार अभियान के जवाब में गढ़ा गया नारा है, इस नारे का मूल संदेश यह है कि ‘सभी को एक साथ रहना होगा.’

ये भी पढ़ें- चुनावी जनसभा में समां बांध रहे थे AIMIM चीफ ओवैसी, पब्लिक बजा रही थी ताली; अचानक पुलिस ने थमा दिया नोटिस

फडणवीस ने कहा, ‘इस नारे का मतलब यह नहीं है कि हम मुस्लिमों के खिलाफ हैं. हमने यह नहीं कहा कि लाडकी बहिन योजना का लाभ मुस्लिम महिलाओं को नहीं दिया जाएगा.’ उन्होंने दावा किया, ‘बंटेंगे तो कटेंगे का नारा कांग्रेस और एमवीए की तुष्टिकरण (राजनीति) का जवाब है. उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान ‘वोट जिहाद’ का प्रयोग किया और मस्जिदों में पोस्टर लगाए गए, जिसमें लोगों से एक विशेष पार्टी को वोट देने का आग्रह किया गया. यह किस तरह की धर्मनिरपेक्षता है.’

फडणवीस ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा संविधान की लाल कवर वाली प्रति का लहराना एक लातिन अमेरिकी देश में ‘अराजकतावादी ताकतों’ के अभियानों से चुराई गई अवधारणा है. उन्होंने कहा कि यह अवधारणा विपक्ष पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रही है, खासकर तब, जब नागपुर में कांग्रेस की एक रैली में यह खुलासा हुआ कि संविधान की जिस प्रति को राहुल गांधी लहरा रहे थे उसके अंदर के पन्ने खाली हैं.

कांग्रेस संविधान का बुर्का पहने हुए है, लेकिन अंदर से खाली है: फडणवीस 

फडणवीस ने कहा, ‘यह अवधारणा एक लातिन अमेरिकी देश से चुराई गई है जहां अराजकतावादी ताकतों को साथ लेकर चुनाव लड़ा गया था और इसमें संविधान की प्रतियां लहराई गई थीं. यह कांग्रेस की मूल अवधारणा नहीं है.’ फडणवीस ने कहा कि संविधान की प्रति लहराने की अवधारणा नागपुर रैली से पहले तक ‘हिट’ थी. फडणवीस ने कहा, ‘संविधान का इससे बड़ा अपमान क्या हो सकता है? क्या आप संविधान की उचित प्रतियां नहीं छाप सकते? आप नाम तो संविधान का जपते हैं लेकिन एक खाली पन्ने वाली किताब बांटते हैं. वे (कांग्रेस) संविधान का बुर्का पहने हुए हैं लेकिन अंदर से खाली हैं. उनके मन में संविधान के प्रति कोई सम्मान नहीं है.’

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के अगले मुख्यमंत्री के चयन के लिए कोई निर्धारित फॉर्मूला नहीं है और विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘(मुख्यमंत्री पद पर) फैसला तीनों दलों के नेताओं द्वारा किया जाएगा. एकनाथ शिंदे और अजित पवार अपनी-अपनी पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और भाजपा संसदीय बोर्ड पार्टी अध्यक्ष को निर्णय लेने के लिए अधिकृत करता है. इसलिए, तीनों पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्ष फैसला करेंगे.’

'लाडकी बहिन बनवा देगी सरकार'

फडणवीस ने महायुति सरकार की लाडकी बहिन योजना का बचाव किया क्योंकि विपक्ष ने दावा किया है कि इससे राज्य आर्थिक रूप से प्रभावित हो रहा है. फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था 40 लाख करोड़ रुपये की है, और इस पर कर्ज सिर्फ 6-6.5 लाख करोड़ रुपये है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पर भी इतना ही कर्ज है, लेकिन उसकी अर्थव्यवस्था 25 लाख करोड़ रुपये की है. महाराष्ट्र सरकार ने लाडकी बहिन योजना के लिए 46,000 करोड़ रुपये के वार्षिक वित्तीय बोझ का अनुमान लगाया है. फडणवीस ने कहा, ‘हम सबसे बड़ा राज्य हैं, इसलिए केवल ऋण की मात्रा ही मायने नहीं रखती. अर्थव्यवस्था का आकार महत्वपूर्ण है.

‘जीना यहां, मरना यहां, इसके सिवा जाना कहां’

जब आप महाराष्ट्र के कर्ज और इसके सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के बीच अनुपात की तुलना करते हैं, तो हम इस श्रेणी में सबसे आगे हैं.’ फडणवीस ने चुनाव के बाद केंद्र में अपने संभावित ‘प्रमोशन’ के बारे में पूछे गए सवालों को हंसकर टाल दिया. नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से चुनाव लड़ रहे फडणवीस ने कहा, ‘भाजपा मुझसे जो भी करने को कहेगी, मैं वह करूंगा. ‘जीना यहां, मरना यहां, इसके सिवा जाना कहां.’ भाजपा जहां भी जाने को कहेगी, मैं वहां जाऊंगा.’ (एजेंसी)

Read More
{}{}