trendingNow12826690
Hindi News >>देश
Advertisement

थप्पड़ कांड पर भड़के CM, कहा- भाषा पर गर्व है लेकिन गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं; राणे ने निकाला हिंदू-मुस्लिम एंगल

Maharashtra News: महाराष्ट्र में हिंदी भाषा को लेकर मचा घमासान थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. वहीं मनसे कार्यकर्ताओं ने मराठी बोलने की वजह से एक रेस्टोरेंट के मालिक को जमकर पीटा था. जिसे लेकर सीएम देवेंद्र फडणवीस और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितेश राणे ने टिप्पणी की है. 

थप्पड़ कांड पर भड़के CM, कहा- भाषा पर गर्व है लेकिन गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं; राणे ने निकाला हिंदू-मुस्लिम एंगल
Abhinaw Tripathi |Updated: Jul 04, 2025, 06:40 PM IST
Share

Marathi Language Controversy: महाराष्ट्र में हिंदी भाषा को लेकर मचा घमासान थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. हिंदी भाषा को लेकर ठाकरे भाई भी एक होने जा रहे हैं. बीते दिन एक रेस्टोरेंट के मालिक को मराठी न बोलने की वजह से मनसे कार्यकर्ताओं ने जमकर पीटा था. जिसके बाद एक बार फिर सियासत गरमा गई है. इसे लेकर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि भाषा के चलते अगर कोई गुंडागर्दी करेगा तो इसे हम सहन नहीं करेंगे. वहीं महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितेश राणे ने कहा कि मारपीट करनी है तो मोहल्लों में जाकर अपनी हिम्मत दिखाओ. जानें पूरा मामला. 

क्या था मामला
बीते दिन महाराष्ट्र में एक रेस्टोरेंट के मालिक को मराठी न बोलने की वजह से कुछ मनसे कार्यकर्ताओं ने पीटा था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. जिसमें दिखा था कि जब उनसे कार्यकर्ताओं ने पूछा की महाराष्ट्र में कौन सी भाषा बोली जाती है तो उसने जवाब दिया था कि सभी, जिसपर उसे कार्यकर्ताओं ने थप्पड़ जड़ दिया था.

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कही ये बात
भाषा को लेकर उपजे विवाद के बीच सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैं स्पष्ट शब्दों में बताना चाहता हूं महाराष्ट्र में मराठी भाषा पर गर्व करने में कोई गलत बात नहीं है लेकिन भाषा के चलते अगर कोई गुंडागर्दी करेगा तो इसे हम सहन नहीं करेंगे. कोई अगर भाषा के आधार पर मारपीट करेगा तो यह सहन नहीं किया जाएगा. जिस प्रकार की घटना हुई है उसपर पुलिस ने कार्रवाई भी की है और आगे भी अगर कोई इस तरह भाषा को लेकर विवाद करेगा तो उसपर कार्रवाई होगी.

 

नितेश राणे ने साधा निशाना
मनसे कार्यकर्ताओं की करतूत पर महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितेश राणे ने जी न्यूज से बात करते हुए कहा कि मराठी तो बोलनी ही पड़ेगी इसमें कुछ गलत नहीं है. मगर इस तरह से मारपीट करना तो इतनी हिम्मत है तो उधर जाओ न मोहल्लों में. वहां जाकर हिम्मत दिखाओ न, मराठी तो हर किसी को आनी ही चाहिए लेकिन उसके लिए जोर जबरदस्ती, हमारे हिंदी भाई भी अच्छी तरह से मराठी बोलते है, उसमें कुछ गलत बात नहीं है और जो हिम्मत ये लोग गरीब हिंदुओं को मारने के लिए दिखाते हैं न, जाके नल बाजार में खड़े रहो, वहां के मटन और फेरी वालों को बोलो चलो आज से मराठी बोलना है तो देखते हैं कि हम लोग क्या होता है. 

 

Read More
{}{}