Marathi Language Controversy: महाराष्ट्र में हिंदी भाषा को लेकर मचा घमासान थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. हिंदी भाषा को लेकर ठाकरे भाई भी एक होने जा रहे हैं. बीते दिन एक रेस्टोरेंट के मालिक को मराठी न बोलने की वजह से मनसे कार्यकर्ताओं ने जमकर पीटा था. जिसके बाद एक बार फिर सियासत गरमा गई है. इसे लेकर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि भाषा के चलते अगर कोई गुंडागर्दी करेगा तो इसे हम सहन नहीं करेंगे. वहीं महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितेश राणे ने कहा कि मारपीट करनी है तो मोहल्लों में जाकर अपनी हिम्मत दिखाओ. जानें पूरा मामला.
क्या था मामला
बीते दिन महाराष्ट्र में एक रेस्टोरेंट के मालिक को मराठी न बोलने की वजह से कुछ मनसे कार्यकर्ताओं ने पीटा था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. जिसमें दिखा था कि जब उनसे कार्यकर्ताओं ने पूछा की महाराष्ट्र में कौन सी भाषा बोली जाती है तो उसने जवाब दिया था कि सभी, जिसपर उसे कार्यकर्ताओं ने थप्पड़ जड़ दिया था.
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कही ये बात
भाषा को लेकर उपजे विवाद के बीच सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैं स्पष्ट शब्दों में बताना चाहता हूं महाराष्ट्र में मराठी भाषा पर गर्व करने में कोई गलत बात नहीं है लेकिन भाषा के चलते अगर कोई गुंडागर्दी करेगा तो इसे हम सहन नहीं करेंगे. कोई अगर भाषा के आधार पर मारपीट करेगा तो यह सहन नहीं किया जाएगा. जिस प्रकार की घटना हुई है उसपर पुलिस ने कार्रवाई भी की है और आगे भी अगर कोई इस तरह भाषा को लेकर विवाद करेगा तो उसपर कार्रवाई होगी.
| मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "मैं स्पष्ट शब्दों में बताना चाहता हूं महाराष्ट्र में मराठी भाषा पर गर्व करने में कोई गलत बात नहीं है लेकिन भाषा के चलते अगर कोई गुंडागर्दी करेगा तो इसे हम सहन नहीं करेंगे। कोई अगर भाषा के आधार पर मारपीट करेगा तो… pic.twitter.com/AZTaiwWnLC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2025
नितेश राणे ने साधा निशाना
मनसे कार्यकर्ताओं की करतूत पर महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितेश राणे ने जी न्यूज से बात करते हुए कहा कि मराठी तो बोलनी ही पड़ेगी इसमें कुछ गलत नहीं है. मगर इस तरह से मारपीट करना तो इतनी हिम्मत है तो उधर जाओ न मोहल्लों में. वहां जाकर हिम्मत दिखाओ न, मराठी तो हर किसी को आनी ही चाहिए लेकिन उसके लिए जोर जबरदस्ती, हमारे हिंदी भाई भी अच्छी तरह से मराठी बोलते है, उसमें कुछ गलत बात नहीं है और जो हिम्मत ये लोग गरीब हिंदुओं को मारने के लिए दिखाते हैं न, जाके नल बाजार में खड़े रहो, वहां के मटन और फेरी वालों को बोलो चलो आज से मराठी बोलना है तो देखते हैं कि हम लोग क्या होता है.
मराठी तो सबको आनीही चाहिए। हमारे हिंदी भाई भी अच्छी तरह से मराठी बोलते है। मारपीट करनी है तो मोहल्लों में जाकर अपनी हिम्मत दिखाओ। pic.twitter.com/qm2gfWCNYC
— Nitesh Rane (@NiteshNRane) July 4, 2025
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.