trendingNow12742023
Hindi News >>देश
Advertisement

अपनी ही सरकार पर भड़के शिंदे सेना के मंत्री, फंड ट्रांसफर से हुए नाराज, कहा- धैर्य की भी सीमा होती है


Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में लाडकी बहिन योजना को लेकर सरकार में तनातनी चल रही है. मंत्री संजय शिरसाट का कहना है कि उनके डिपार्टमेंट से करोड़ों रुपये डायवर्ट किए गए हैं.     

अपनी ही सरकार पर भड़के शिंदे सेना के मंत्री, फंड ट्रांसफर से हुए नाराज, कहा- धैर्य की भी सीमा होती है
Shruti Kaul |Updated: May 04, 2025, 12:59 PM IST
Share

Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र में महिलाओं के लिए शुरू की गई लाडकी बहिन योजना में फंड ट्रांसफर की समस्या से परेशान मंत्री संजय शिरसाट का पारा चढ़ गया है. उनका कहना है कि उनके विभाग से 425 करोड़ रुपये डायवर्ट किए गए हैं. इसको लेकर गुस्से से उबले विधायक संजय शिरसाट ने कहा कि धैर्य की भी एक सीमा होती है. 

425 करोड़ रुपये किए डायवर्ट 
शिरसाट ने कहा कि उन्हें मीडिया के जरिए पता चला कि उनके डिपार्टमेंट लसे तकरीबन 425 करोड़ रुपये डायवर्ट किए गए हैं. इससे पहले भी लगभग 7 हजार करोड़ रुपये डायवर्ट किए गए थे. इसको लेकर उन्होंने निराशा जाहिर करते हुए कहा,' अगर सामाजिक न्याय विभाग की कोई आवश्यकता नहीं है या अगर इस पर रुपये खर्च करने की कोई आवश्यकता नहीं है तो इस विभाग को बंद कर देना ही अच्छा रहेगा.  हमें इस डिपार्टमेंट की क्या जरूरत है?.'  

ये भी पढ़ें- EXPLAINED: पाकिस्तानी नागरिक भारत में डाल रहा था वोट, वोटर ID पाने के लिए क्या है देश में नियम?

सीएम के सामने उठाएंगे मुद्दा 
मंत्री ने कहा,' यह विभाग दलितों और समाज के पिछड़े वर्गों के लिए है. वैसे भी विभाग के लिए मौजूदा फंड कम पड़ रहे हैं. मैं कहता रहा हूं कि इस डिपार्टमेंट से फंड डायवर्ट नहीं किया जा सकता. फंड मुहैया कराना सरकार के लिए अनिवार्य है. शिरसाट ने कहा,' इसे अन्याय कहें या कुछ और. मैं इस मुद्दे को सीएम के सामने उठाऊंगा क्योंकि इस विभाग के फंड का दुरुपयोग करना कानूनी ढांचे के भीतर नहीं है. वित्त विभाग के कर्मचारी मनमाने तरीके से काम कर रहे हैं. वे दिखाते हैं कि फंड का दुरुपयोग करना कानूनी ढांचे के भीतर है, लेकिन यह गलत है और मैं इसका कड़ा विरोध करता हूं.' 

ये भी पढ़ें- फ्रांस के कब्रिस्तान में मिला हिंदुओं से जुड़ी ये खास चीज, प्राचीन तलवारों में छिपा था

एकतरफा काम कर रहे अधिकारी 
संजय शिरसाट ने आरोप लगाया कि वित्त विभाग के अधिकारी एकतरफा काम कर रहे हैं और अपने फैसले थोप रहे हैं. उन्होंने कहा कि कानून की ओर से उनके विभाग को बांटे गए फंड को मनामने तरीके से नहीं काटा जा सकता है और न ही इसे डायवर्ट किया जा सकता है. मंत्री ने यह भी बताया कि उनके डिपार्टमेंट पर पिछले साल से 1,500 करोड़ रुपये की कमिटमेंट्स पेंडिंग हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि बाकी डिपार्टमेंट में भी इसी तरह के फंड डायवर्ट हुए हैं या नहीं. 

Read More
{}{}