Mumbai Crime: मुंबई से सटे मीरा रोड इलाके से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 23 साल की एयर होस्टेस ने अपने ही सहकर्मी पायलट के खिलाफ रेप करने का आरोप लगाया है. एयर होस्टेस की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल, आरोपी पायलट फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.
एक प्राइवेट एयरलाइन में कार्यरत एक पायलट के खिलाफ 18 जुलाई को रेप का मामला दर्ज किया गया. यह मामला 23 साल की एयर होस्टेस की तरफ से पुलिस में दर्ज कराया गया. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि उसके सहकर्मी पायलट देवाशीष शर्मा ने मीरा रोड में मौजूद अपने घर पर उसके साथ रेप किया.
जानकारी के मुताबिक, दोनों मीरा रोड इलाके में ही रहते हैं और कुछ दिन पहले पीड़िता ने लंदन जाने वाली फ्लाइट में आरोपी के साथ सफर किया था. लंदन से मुंबई लौटने के बाद दोनों मीरा रोड एक साथ गए. एयर होस्टेस और पायलट दोनों एक ही इलाके में रहते थे.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उस दिन पायलट के जोर देने पर वह उसके घर गई थी, जब दोनों उसके घर पहुंचे तो वहां कोई और नहीं था. इस मौके का फायदा उठाकर पायलट ने उसके साथ रेप किया. एयर होस्टेस की शिकायत पर नवघर पुलिस स्टेशन में पायलट के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता की शिकायत पर ठाणे के नवघर पुलिस स्टेशन में देवाशीष शर्मा के खिलाफ BNS की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज होते ही आरोपी पायलट फरार हो गया है और उसकी तलाश की जा रही है.
वहीं, इससे पहले मुंबई से ही मई महीने में एक नाबालिग लड़की के साथ रेप की घटना सामने आई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई में एक व्यक्ति घर की खिड़की तोड़कर घुस गया था और 17 साल की लड़की के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया था. हालांकि, बाद में पुलिस ने आरोपी शख्स को अरेस्ट कर लिया था.
इनपुट- IANS
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.