Maharashtra News: इस दुनिया में हर किसी की कमी को पूरा किया जा सकता है लेकिन मां की कमी को कोई भी नहीं भर सकता है. जिस मां ने अपने हिस्से की रोटी खिलाकर आपको बड़ा किया हो उससे बिछड़ना कितना ज्यादा कष्टदायी होता होगा. मां के दूर जाने से अक्सर लोग टूट जाते हैं, उनके हौसले, सपने हर किसी में दरार पड़ जाती है. महाराष्ट्र में मां की मौत से एक किशोर इतना ज्यादा टूट गया कि उसने सुसाइड कर लिया. उसने सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें सुसाइड करने के पीछे की वजहों का जिक्र किया है.
क्या है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 16 साल के बच्चे की मां का निधन तीन महीने पहले पीलिया की वजह से हो गया था. मां की मौत से वह काफी ज्यादा दुखी था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उसने एक सुसाइड में लिखा था कि उसने अपनी मां का सपना देखा था, जिन्होंने उसे "अपने पास आने" के लिए कहा था. उसने लिखा कि मैं शिवशरण, मैं मर रहा हूं क्योंकि मैं जीना नहीं चाहता.मुझे अपनी मां के जाते ही चले जाना चाहिए था, लेकिन मैं अपने चाचा और दादी के चेहरे देखकर जिंदा था. मेरी मौत का कारण यह है कि मेरी मां कल मेरे सपने में आईं.
जताया आभार
सपने में उसकी मां ने उनसे पूछा कि मैं इतना परेशान क्यों हूँ और मुझे अपने पास आने के लिए कहा. इसलिए मैंने मरने के बारे में सोचा. मैं अपने चाचा और दादी का बहुत आभारी हूं, क्योंकि उन्होंने मेरा बहुत साथ दिया. उन्होंने मुझे बहुत लाड़-प्यार किया.
आगे लिखा कि चाचा, मैं मर रहा हूं, मेरे जाने के बाद, मेरी बहन को खुश रखना. चाचा, मैं आपसे कुछ कहना चाहता हूं, दादी को पापा के पास मत भेजना, सब लोग अपना ख्याल रखना. आपने मेरे लिए मेरे माता-पिता से ज्यादा किया है, उसने अपनी मौत का जिम्मेदार केवल खुद को बताकर मामा के घर सुसाइड कर लिया. बच्चे के सुसाइड करने बाद सोलापुर शहर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.
Disclaimer: जीवन अनमोल है. जी भरकर जिएं. इसका पूरी तरह सम्मान करें. हर पल का आनंद लें. किसी बात-विषय-घटना के कारण व्यथित हों तो जीवन से हार मारने की कोई जरूरत नहीं. अच्छे और बुरे दौर आते-जाते रहते हैं. लेकिन कभी जब किसी कारण गहन हताशा, निराशा, डिप्रेशन महसूस करें तो सरकार द्वारा प्रदत्त हेल्पलाइन नंबर 9152987821 पर संपर्क करें.
F&Q
सवाल- बच्चे की मां की मौत कैसे हुई थी.
जवाब- बच्चे की मां की मौत पीलिया की वजह से हुई थी, मां के निधन के बाद से ही बच्चा दुखी रहता था.
सवाल- पीलिया की बीमारी कैसे होती है?
जवाब- पीलिया एक ऐसी स्थिति है जिसमें शरीर में बिलीरुबिन नामक पदार्थ की मात्रा बढ़ जाती है, जिससे त्वचा, आंखें और श्लेष्म झिल्ली पीली दिखने लगती है. यह बीमारी पित्ताशय और लिवर से संबंधित ब्लड की वजह से होती है.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.