Maharashtra News: होली के त्योहार को लेकर देश भर में रौनक है, इसे पूरे उत्साह के साथ मनाने के लिए शहरों से लोग गांव की तरफ रूख कर चुके हैं. इसे लेकर तमाम जिलों के प्रशासन के द्वारा गाइडलाइन भी जारी की गई है. एक तरफ जहां हिंदुओं का प्रसिद्ध त्योहार होली है वहीं दूसरी तरफ मुस्लिमों का पवित्र महीना चल रहा है. होली शुक्रवार के दिन है इस दिन जुमे की नमाज भी है ऐसे में मुंबई में मुस्लिम इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की गई है.
क्यों की गई मांग
मोहम्मद अली रोड निवासी और जुमा मस्जिद के ट्रस्टी शुएब खतीब ने होली पर मुस्लिम बहुल इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की है. चूंकि यह रमज़ान का पवित्र महीना है, इसलिए मुस्लिम इलाकों में नमाज़ पढ़ने या भीड़-भाड़ वाले इलाकों में इफ्तार डिनर में शामिल होने वाले लोगों की भीड़ होती है. पुलिस कमिश्नर को लिखे पत्र में खतीब ने कहा है कि होली के दौरान, खास तौर पर होली की रात, इन इलाकों में "शरारती गतिविधियों" को रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की जानी चाहिए.
जारी की गई है गाइडलाइन
मुंबई में होली के त्योहार पर किसी तरह का हुड़दंग न हो इसके लिए पुलिस के द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है. इसमें कहा गया है कि सार्वजनिक समारोहों में अश्लील गाने, अश्लील इशारे या आपत्तिजनक नारे शामिल नहीं होने चाहिए, जिससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचे. इसके अलावा निर्देश में पानी के गुब्बारे फेंकना, जबरन रंग लगाना और पैदल चलने वालों पर रंगीन पानी का छिड़काव करना वर्जित किया गया है. अगर ऐसा करते हुआ जो पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इसके अलावा बता दें कि इन नियमों का उल्लंघन करने वाले या उल्लंघन के लिए प्रोत्साहित करने वाले किसी भी व्यक्ति पर जुर्माना लगाया जाएगा. ये आदेश 12 मार्च से लेकर 18 मार्च तक जारी रहेगा.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.