trendingNow12848394
Hindi News >>देश
Advertisement

'पैसे दे नहीं तो ऐसे काट डालूंगा...', दुकानदार पर आगबबूला हुआ शख्स, कैसे विवाद की जड़ बना लहंगा?

Maharashtra News: महाराष्ट्र से एक अजीबो- गरीब मामला सामने आया है. यहां पर एक युवक ने चाकू लहराते हुए दुकानदार को काट डालने की धमकी दी है. इसके पीछे की क्या वजह है आइए जानते हैं. 

'पैसे दे नहीं तो ऐसे काट डालूंगा...', दुकानदार पर आगबबूला हुआ शख्स, कैसे विवाद की जड़ बना लहंगा?
Abhinaw Tripathi |Updated: Jul 20, 2025, 09:16 PM IST
Share

Maharashtra News: महाराष्ट्र से एक हैरतअंगेज करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक युवक ने चाकू लहराते हुए दुकानदार को काट डालने की धमकी दी है. जैसे युवक ने ये धमकी दी वहां पर मौजूद अन्य लोग पूरी तरह से दंग हो गए. बात बस इतनी सी थी कि उसकी मंगेतर दुकानदार से एक लहंगे को लौटाने की बात कर रही थी जबकि दुकानदार लौटाने के बजाय दूसरा लहंगा लेने की बात कर रहा था. जानें क्या है पूरा मामला.

क्या है मामला
पूरा मामला महाराष्ट्र के कल्याण का बताया जा रहा है. यहां पर एक मशहूर गारमेंट स्टोर से एक महिला ने 32,000 रुपये में लहंगा खरीदा था. हालांकि घर जाने के बाद किसी वजह से महिला को यह पसंद नहीं आया और फिर वापस करने के लिए दुकान पर आई. वहां पहुंचकर जब उसने वापस करने की बात कही तो दुकानदार ने साफ मना कर दिया और पैसे देने से इनकार करते हुए कहा कि उसी कीमत में वो उसे दूसरा लहंगा देंगे. 

तुझे भी काट डालूंगा
हालांकि महिला पैसे की बात कर रही थी और इसे ही लेकर उनकी बहस होने लगी, दुकानदार के लगातार इनकार करने के बाद महिला का मंगेतर, सुमित सयानी गुस्से में आ गया और चाकू निकाल कर नीले लहंगे को फाड़ डाला यहीं नहीं रूका वह काउंटर पर गया और इस लहंगे के साथ जो ब्लाउज था उसे भी चाकू से फाड़ डाला और दुकानदार को धमकी देते हुए कहा कि मेरे पैसे वापस दे नहीं तो तुझे भी मैं ऐसे काट डालूंगा. 

पुलिस ने की गिरफ्तारी
दुकानदार को धमकाने का ये वीडियो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. इस घटना के बाद दुकानदार ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई, शिकायत के बाद कल्याण के बाज़ारपेठ पुलिस ने सुमित सयानी को गिरफ्तार कर लिया. उससे पुलिस लगातार पूछताछ भी कर रही है. बता दें कि कल्याण में कई मशहूर गारमेंट हैं जहां पर काफी संख्या में लोग खरीददारी करने के लिए जाते हैं. 

F&Q
सवाल- किसी को जान मारने की धमकी देने पर कितनी सजा हो सकती है?
जवाब- किसी को जान से मारने की धमकी देने पर अधिकतम 7 साल तक की कैद और जुर्माना हो सकता है.

सवाल- मुंबई से कल्याण की दूरी कितनी है?
जवाब- मुंबई से कल्याण की दूरी 57.4 km है. 

सवाल- देश की आर्थिक राजधानी किसे कहा जाता है?
जवाब- देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को कहा जाता है. 

Read More
{}{}